जम्मू-कश्मीर। पुलवामा एनकाउंटर में सुरक्षाबलों के हाथ बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलवामा जिले के कंगन इलाके में आतंकवादियों के साथ हुए मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकियों को ढेर कर दिया। एनकांटर (Pulwama encounter update) में मारे गए आतंकियों की पहचान फौजी भाई, इदरीस और लंबू के रूप में हुई है। अब्दुल रहमान उर्फ फौजी भाई वही आतंकवादी था, जिसने कार में 50 किलो विस्फोटक रख ब्लास्ट करने की साजिश रची थी। यह जैश का आईईडी एक्सपर्ट था, हालांकि कार बम तैयार कर उससे भारतीय सेना पर हमले की साजिश को सुरक्षाबलों ने नाकाम कर दिया था। आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने बताया की अब्दुल रहमान पाकिस्तान के मुल्तान का रहने वाला था। वह 2017 से ही भारत में भारत विरोधी गतिविधियों को अंजाम देने में लगा हुआ था।
Pulwama encounter update
खबरों के मुताबिक़ सुरक्षाबलों को पुलवामा जिले के कंगन इलाके में जैश के आतंकियों के छिपे होने की गुप्त सुचना मिली थी। इसके बाद राष्ट्रीय राइफल्स, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ मिलकर विशेष तलाशी अभियान चलाया गया। आतकंवादियों को चारो तरफ से घेर लेने के बाद सुरक्षाबलों ने उन्हें सरेंडर करने के लिए कहा। परन्तु आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में सुरक्षाबलों ने जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकियों को मार गिराया। पुलवामा में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच यह दूसरी बार मुठभेड़ हुई है।
आईजीपी कश्मीर रेंज विजय कुमार ने बताया की हिज्बुल मुजाहिद्दीन कमांडर रियाज नायकू के मारे जाने के बाद अब्दुल रहमान का एनकाउंटर सुरक्षाबलों के लिए बहुत बड़ी सफलता है। सीमा पार से आतंकियों के घुसपैठ के कई प्रयास विफल करने के बाद 28 मई से तलाशी अभियान शुरू किया गया है। बताया जाता है की 28 मई को पुलवामा में 50 किलो विस्फोटक से भरा मिला कार बम को तैयार करने वाला अब्दुल रहमान ही था। वह जैश का आईईडी एक्सपर्ट था।