क्रिकेट। IND vs AUS 2nd test update : – भारतीय कप्तान विराट कोहली की गैरमौजूदगी में टीम की कमान संभाल रहे, अजिंक्य रहाणे ने मेलबर्न टेस्ट के दूसरे दिन शानदार शतक जड़ भारत को 82 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त दिला दी है। हालांकि इस पारी में रहाणे को किस्मत का पूरा साथ मिला और ऑस्ट्रेलिया के क्षेत्ररक्षकों ने उन्हें 5 जीवनदान दिया। रहाणे के साथ रविंद्र जडेजा 40 रन बनाकर दूसरे छोर पर टिके हुए हैं। दूसरे दिन की समाप्ति तक भारत ने 5 विकेट के नुकसान पर 277 रन बना लिए हैं। मैच के बाद वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क अपने साथी खिलाड़ियों से बेहद निराश नज़र आये। उन्होंने कहा अगर रहाणे का कैच हमने नहीं टपकाया होता तो, स्थिति कुछ और ही होती।
IND vs AUS 2nd test update
अपने शानदार फील्डिंग के लिए जानी जाने वाली ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी इस सीरीज में संघर्ष करते नज़र आ रहे हैं। इस मैच की बात की जाए तो सिर्फ रहाणे को 5 बार आउट करने का मौका गँवा दिया है। जिसमे स्टार्क की गेंद पर दो आसान कैच भी शामिल है, जिसके बाद मिशेल स्टार्क बेहद गुस्से में भी नज़र आये थे। इससे पहले मेजबान गेंदबाजों ने भारतीय ओपनर को जल्दी-जल्दी आउट कर टीम को वापस मुकाबले में ले आये थे। परन्तु 5 जीवनदान मिलने के बाद अजिंक्य रहाणे ने शानदार शतक जड़ भारत को 82 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त दिला दी।
स्टार्क ने वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा – वास्तव में रहाणे ने बहुत ही शानदार बल्लेबाजी की। परन्तु उन्हें ऑस्ट्रेलियाई फील्डरों को भी धन्यवाद देना चाहिए, जिन्होंने उन्हें 5 बार जीवनदान दिया। मेलबोर्न की विकेट पर बल्लेबाजी करना आसान नहीं है। हमें इस मुकाबले को जीतने के लिए अभी 15 विकेट और लेने पड़ेंगे। आपको बता दें की 173 रनों पर 5 विकेट गंवाकर भारत संकट में था। ऐसे में मिले जीवनदान का फायदा उठाते हुए रहाणे ने जडेजा के साथ 104 रन जोड़कर भारत को मजबूर स्थिति में पहुंचा दिया है। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने 5 विकेट खोकर 277 रन बना लिए हैं। रहाणे (104) नाबाद और जडेजा (40) नाबाद रन बनाकर टिके हुए हैं।