क्रिकेट। IND vs AUS 3rd test preview : – भारत और आस्ट्रेलिया के बीच जारी टेस्ट सीरिज के तीसरे मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलिया टीम के सहायक कोच ने बड़ा बयान दिया है। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के सहायक कोच एंड्रयू मैक्डोनाल्ड ने कहा – डेविड वार्नर 100 प्रतिशत फीट नही रहते हैं, तब भी वह तीसरा टेस्ट मैच हर हाल में खेलेंगे। ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख बल्लेबाज डेविड वार्नर (David Warner) को भारत के खिलाफ वनडे सीरिज के दुसरे मुकाबले में ग्रोइन इंजरी हुई थी,जिसकी वज़ह से वह अंतिम वनडे, 3 टी 20 और दो टेस्ट मैच नही खेल सके थे। उनकी अनुपस्थिति में मैथ्यू वेड ने जो बर्न्स के साथ पारी की शुरुआत की थी। हालांकि जो बर्न्स उम्मीद के मुताबिक़ प्रदर्शन नही कर सके, जिसकी वज़ह से उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया। वहीँ पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 36 रनों पर आल आउट होकर शर्मनाक हार झेलने वाली भारतीय टीम ने दुसरे टेस्ट में पलटवार करते हुए 8 विकेट से जीत दर्ज की।
IND vs AUS 3rd test preview
मैक्डोनाल्ड ने कहा – वार्नर की मौजूदा स्थिति को देखते हुए, मुझे नही लगता तीसरे टेस्ट से पहले वह 100 प्रतिशत फीट हो जायेंगे। परन्तु सीरिज में ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी को देखते हुए वार्नर का खेलना तय है। इस बारे में मुख्य कोच जस्टिन लैंगर अन्य खिलाड़ियों से बातचीत कर रहें हैं। गौरतलब है है अब तक ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने बेहद खराब प्रदर्शन किया है, गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत पहला टेस्ट जीतने में जरुर कामयाब रही, परन्तु दुसरे टेस्ट में शर्मनाक हार झेलनी पड़ी। इस दौरान ऑस्ट्रेलियाई फील्डरों ने भारतीय बल्लेबाजों को जमकर जीवनदान भी दिए।
ऐसे में अगर डेविड वार्नर तीसरे मुकाबले में खेलते हैं, तो ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाजी में काफी राहत की सांस लेगी। टीम के लिए बतौर सलामी बल्लेबाज खेल रहे मैथ्यू वेड ने जरुर प्रभावित किया है। ऐसे में अगर पुकोवस्की को तीसरे टेस्ट में खेलने का मौका मिलता है, तो मैथ्यू वेड मध्यक्रम में बल्लेबाजी करेंगे।