क्रिकेट। IND vs AUS match preview : – 3 वनडे मैचों की सीरीज के पहले दो मुकाबलों में शर्मनाक हार का सामना करने के बाद, कल आखिरी मुकाबले में जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया। अगर भारतीय टीम कल का मुकाबला भी हार जाती है, तो यह लगातार दूसरी वनडे सीरीज होगी जिसमे भारत को क्लीन स्वीप झेलना पडेगा। इससे पहले न्यूजीलैंड ने घरेलु सीरीज में भारत को 3-0 से हराया था। कल होने वाले मुकाबले के पहले भारत अपने गेंदबाजी विभाग में परिवर्तन कर सकती है। क्यूंकि कोई भी भारतीय गेंदबाज अभी तक उम्मीद के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर सका है। IPL में शानदार गेंदबाजी कर रहे गेंदबाज विकेट लेने के लिए तरस गए हैं।
IND vs AUS match preview
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो वनडे मुकाबलों में बल्लेबाजों ने जमकर रन बटोरे हैं। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने दोनों वनडे में क्रमशः 374 और 389 रनों का विशाल स्कोर बनाया। जवाब में भारतीय टीम ने भी क्रमशः 308 और 338 रन बनाये। अब तक दोनों ही टीम के बल्लेबाजों की चांदी रही है। हालांकि भारत के मुकाबले ऑस्ट्रेलिआई गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की है। सीरीज में अब तक जीत की तलाश में भटक रही टीम इंडिया गेंदबाजी विभाग में नवदीप सैनी की जगह यॉर्कर स्पेशलिस्ट नटराजन को मौका दे सकती है। नवदीप ने दोनों ही मुकाबलों में थोक के भाव में रन लुटाये हैं।
मौजूदा सीरीज में भारतीय गेंदबाज बिलकुल ही लय में नज़र नहीं आ रहे हैं। भारतीय गेंदबाजों ने पहले दोनों मुकाबलों में 69 चौके और 19 छक्के लुटाये हैं। भारत के लिए सबसे बड़ा सिरदर्द स्टीव स्मिथ बने हुए हैं। अपने स्वभाव के विपरीत स्मिथ ने इस सीरीज के दोनों मुकाबलों में महज 62 गेंदों पर दो तूफानी शतक जड़ दिया। वहीं IPL के फ्लॉप बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल ने आखिरी ओवरों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर तेजी से रन जुटाए हैं। दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया के दोनों ओपनर भी शानदार फॉर्म में हैं, उन्होंने दोनों मुकाबलों में शतकीय साझेदारी कर टीम को शानदार शुरुआत दे रहे हैं। हालांकि आखिरी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को डेविड वार्नर की कमी खल सकती है।