क्रिकेट। MI vs CSK Match report : – शनिवार को अबुधाबी में आईपीएल 2020 का शुभारंभ हो गया। आईपीएल का उद्घाटन मुकाबला पिछले साल की विजेता मुम्बई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेला गया। जिसमे चेन्नई सुपरकिंग्स ने डुप्लेसी और रायडू के शानदार प्रदर्शन की बदौलत मुंबई इंडियंस को 5 विकेट से शिकस्त देकर IPL 2020 की शानदार शुरुआत की। इस मुकाबले में चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट गंवाकर 162 रन बनाये। जिसे चेन्नई ने 192 ओवरों में 5 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया।
MI vs CSK Match Report
जीत के लिए 163 रन के मिले लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई की शुरुआत बेहद खराब रही। चेन्नई के दोनों ओपनर शेन वाटसन (04) और मुरली विजय (01) रन बनाकर पैवेलियन लौट गए। वाटसन को ट्रेंट बोल्ट ने पगबाधा आउट किया, वहीं मुरली को पैटिंसन ने पगबाधा आउट किया। 6 रन पर ही दोनों ओपनर के विकेट गँवा चुकी चेन्नई की टीम को फाफ डू प्लेसिस और अम्बाती रायुडू ने मुश्किलों से बाहर निकाला। दोनों ने 14 ओवरों में 115 रनों की साझेदारी कर मुकाबले में चेन्नई की पकड़ मजबूत कर दी। शानदार बल्लेबाजी कर रहे अम्बाती रायुडू को राहुल चाहर ने अपनी ही गेंद पर कैच आउट कर वापस भेजा। रायुडू ने 48 गेंदों में 71 रन की लाजवाब पारी खेली।
चेन्नई को चौथा झटका रविंद्र जडेजा (05) के रूप में लगा, जडेजा को क्रुणाल पंड्या ने पगबाधा आउट किया। चेन्नई का पांचवा विकेट सैम कुर्रन (08) के रूप में गिरा। आखिर में फाफ डू प्लेसिस ने धोनी के साथ मिलकर चेन्नई को जीत दिला दी। फाफ डू प्लेसिस 58 रन बनाकर नाबाद रहे।
MI vs CSK Match Report
इसके पहले मुम्बई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए धमाकेदार शुरुआत की। रोहित शर्मा और क्विंटन डिकॉक ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 4 ओवरों में ही 45 रन जोड़ दिए। ईद दौरान क्विंटन डिकॉक कुछ ज़्यादा ही आक्रामक नज़र आये, वह हरेक गेंद को बाउंड्री पार पहुंचाने के मूड में दिख रहे थे। खतरनाक हो रही इस जोड़ी को पियूष चावला ने रोहित शर्मा (12) को आउट कर तोड़ा। इसके बाद डिकॉक को सैम कुर्रन ने 33 के निजी स्कोर पर शेन वाटशन के हाथों कैच आउट करवाया। मुम्बई के लिए सौरभ तिवारी ने 31 गेंदों पर 42 रन की अच्छी पारी खेली, लेकिन बाउंड्री पर डुप्लेसिस ने शानदार कैच लेकर उनकी पारी का अंत कर दिया। हार्दिक पांड्या (14) रन, क्रुणाल पांड्या (03) रन, पोलार्ड (18) रन, जेम्स पैटिनसन (11) रन, ट्रेंट बोल्ट (00) रन, बुमराह 5 रन बनाकर नाबाद रहे।