क्रिकेट। बहुप्रतीक्षित क्रिकेट लीग आईपीएल 2020 शुरू होने में कुछ ही दिन शेष बचे हैं। इस बीच आईपीएल के रोमांच का बेसब्री से इन्तजार कर रहे क्रिकेट फैंस के लिए एक बुरी खबर आयी है। दरअसल ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म Hotstar ने IPL 2020 शुरू होने के चाँद दिनों पहले एक नई शर्त जोड़ दी है। जिससे ऑनलाइन लाइव क्रिकेट मैच देखने वाले यूजर्स को मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा। HOTSTAR की तरफ से शनिवार को बताया गया की IPL 2020 के लाइव मैच सिर्फ वही यूजर्स देख पाएंगे, जिन्होंने Hotstar का सालाना सब्सक्रिप्शन (JIO Cricket Pack ) लिया है। जिन यूजर्स ने एक, दो या छह महीने के लिए HOTSTAR का सब्सक्रिप्शन लिया है, वैसे यूजर्स IPL नहीं देख पाएंगे।
JIO Cricket Pack
आपको बता दें की IPL 2020 यूएई में 19 सितम्बर से शुरू हो रहा है। कंपनी ने अपने बयान में बताया की IPL का लाइव कवरेज क्रिकेट मैच वैसे यूजर्स ही देख पाएंगे जिन्होंने 399 रुपए वाले Disney+ Hotstar VIP और 1,499 रुपए वाले Diney Premium प्लान का सब्सक्रिप्शन ले रखा है। कोरोना काल में क्रिकेट मैच का लुत्फ़ उठाने के लिए Hotstar ने JIO और Airtel के साथ समझौता भी किया है। JIO और Airtel अपने ग्राहकों के लिए एक साल तक की वैलिडिटी वाले प्लान (JIO Cricket Pack ) लांच किये हैं। पिछले साल हॉटस्टार पर रिकॉर्ड संख्या में दर्शकों ने लाइव क्रिकेट मैच का आनद उठाया था।
JIO Cricket Pack
रिलायंस जियो ने IPL के लिए ख़ास ऑफर पेश किया है। जियो के 401 रुपये वाले प्लान में 90GB डाटा दिया जाएगा। इस प्लान की वैलिडिटी 20 दिनों की होगी। इसमें यूजर्स को रोजाना 3GB डाटा के साथ Jio से Jio फ्री कॉलिंग दूसरे नेटवर्क पर कॉल करने के लिए 1000 मिनट्स और रोजाना 100SMS भी मिलेंगे। साथ ही JIO के प्रीमियम एप्स का सब्सक्रिप्शन भी मुफ्त में मिलेगा।
रिलायंस जियो ने 365 दिन की वैलिडिटी वाले प्लान भी पेश किये हैं। जिसमे यूजर्स को रोजाना 2GB डाटा के साथ कॉम्पलीमेंट्री तौर पर एक साल का Disney+Hotstar का सब्सक्रिप्शन मिलेगा। इसके अलावा जियो के एप्स Jio Cinema, Jio TV, Jio Saavn, JioNews का एक्सेस भी मिलेगा। 365 दिन की वैलिडिटी वाले इस प्लान की कीमत 2,599 रुपए रखी गयी है।