क्रिकेट। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही 3 वनडे मैचों की श्रृंखला का दुसरा मुकाबला जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज अपने नाम कर ली। ऑस्ट्रेलिया ने दोनों ही मुकाबलों में भारत को शर्मनाक हार का स्वाद चखाया है। लगातार दो मुकाबलों में शर्मनाक हार मिलने से नाराज फैंस ने भारतीय कप्तान विराट कोहली को टीम की कप्तानी से हटाने (Virat Kohli Flop Captain) की मांग कर दी है। इससे पहले कई दिग्गज खिलाड़ी भी कोहली को वनडे और टी20 टीम की कप्तानी छोड़ देने की सलाह दे चुके हैं। दरअसल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो वनडे मुकाबलों में भारत क्रमशः 66 और 51 रनों के बड़े अंतर से हारा है। जिसके बाद एक बार फिर से कोहली को भारतीय टीम की कप्तानी से हटाए जाने की मांग ने जोर पकड़ लिया है।
Virat Kohli Flop Captain
दरअसल शानदार फॉर्म में चल रही भारतीय क्रिकेट टीम जब ऑस्ट्रेलिया पहुंची थी, तो तमाम भारतीय फैंस को कोहली की टीम से बहुत उम्मीदें थी। हालांकि पहले दोनों मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम को हरेक विभाग में पटखनी देते हुए सीरीज में 2-0 की अपराजेय बढ़त बना ली। भारत की शर्मनाक हार के बाद भारतीय फैंस नाराज हो उठे और विराट कोहली को कप्तानी से हटाए जाने की मांग करने लगे। सोशल मीडिया पर कोहली को कप्तानी से हटाकर रोहित शर्मा को टीम की कप्तानी सौंपने की मांग कर रहे हैं।
दरअसल रोहित शर्मा की कप्तानी में आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस ने लगातार दूसरी बार आईपीएल का खिताब जीत लिया है। जिसके बाद से क्रिकेट के कई दिग्गज खिलाड़ी कोहली की जगह रोहित शर्मा को कप्तान बनाने की वकालत कर रहे हैं। पूर्व ओपनर बल्लेबाज गौतम गंभीर ने कोहली की कपतानी के आंकड़ों को सामने रखते हुए कहा था – कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम ने कुछ ख़ास प्रदर्शन नहीं किया है। वनडे और टी20 टीम की कप्तानी के लिए रोहित शर्मा सबसे उपयुक्त हैं। रोहित शर्मा की कप्तानी में आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस सफलता के शिखर पर है।