मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रानौत को उद्धव सरकार से पंगा लेना काफी मंहगा पड़ गया है। कंगना के मुंबई पहुंचने से पहले ही बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने बांद्रा वेस्ट के पाली हिल रोड पर स्थित उनके दफ्तर को अवैध निर्माण घोषित करते हुए उसे ध्वस्त कर दिया है। इससे पहले बीएमसी जेसीबी और मजदूरों के साथ कंगना के दफ्तर के बाहर पहुंची, फिर अवैध निर्माण को तोड़ना शुरू किया। हालांकि अपने सपनों के महल को बचाने के लिए हाइकोर्ट पहुंची कंगना (Kangana Ranaut latest news) को कोर्ट ने बड़ी राहत दी है। हाईकोर्ट ने तोड़फोड़ पर अगले आदेश तक रोक लगाने का आदेश जारी किया है। बीएमसी द्वारा उठाये गए कदम पर कंगना ने कड़ी प्रतिक्रया देते हुए, बीएमसी को बाबर की सेना तक कह डाला।
आपको बता दें की बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रानौत को भारत सरकार ने (Y) श्रेणी की सुरक्षा उपलब्ध कराई है। कंगना की सुरक्षा का जिम्मा सीआरपीएफ दस्ते ने देर रात मनाली पहुंचकर संभाल लिया है। जानकारी के मुताबिक़ कंगना चंडीगढ़ से मुंबई जाने के लिए फ्लाइट से रवाना हो गयी है। उनके साथ बहन रंगोली चंदेल, निजी सहायक और सुरक्षाकर्मी भी हैं।
Kangana Ranaut latest news
इससे पहले बीएमसी की टीम ने कंगना के दफ्तर का मुआयना किया था। जिसके बाद बीएमसी ने कंगना के दफ्तर में ग्राउंड फ्लोर और फर्स्ट फ्लोर पर कई अवैध निर्माण पाया था। यह ऑफिस कंगना रनौत के सपनों का महल बताया जाता है। यह मणिकर्णिका प्रोडक्शंस का ऑफिस है, जिसकी मालकिन कंगना रानौत है। इसके बाद बीएमसी ने ऑफिस के अवैध निर्माण को ध्वस्त करने का फैसला किया। बीएमसी के इस निर्णय के खिलाफ हाईकोर्ट पहुंची कंगना को कोर्ट से बड़ी राहत मिली। हाईकोर्ट ने कंगना की अर्जी पर सुनवाई करते हुए बीएमसी को तोड़फोड़ रोकने का आदेश जारी किया है।