अहमदाबाद। गुजरात के सूरत शहर में रह रहे मूक-बधिर युगल का शव बाथरूम से बरामद किया गया है। पुलिस प्रथमदृष्टया इसे गीजर से निकलने वाली गैस की वजह से हुई मौत (Deaf dumb couple found dead) मानकर जांच कर रही है। मृतक की पहचान अर्पित मनोज कुमार पटेल (24) वर्ष तथा मृतका धृति ट्रेलर (21) वर्ष के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों एक अनुसार दोनों की अभी शादी नहीं हुई थी, पिछले माह 31 जनवरी को दोनों की सगाई हुई थी। उसके बाद से ही दोनों पति-पत्नी की तरह से साथ रह रहे थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है, रिपोर्ट आने के बाद मौत के सही कारणों का पता लगेगा
Deaf dumb couple found dead
मृतक की बहन रितु पटेल ने पुलिस को बताया की जब वह ड्यूटी करने के बाद शाम को फ़्लैट पर पहुंची, तो अपने भाई अर्पित तथा उसकी मंगेतर धृति को फ्लैट में नहीं पाया। घबराई रितु ने सभी जगह देखने के बाद जब बाथरूम का दरवाजा खोला तो उसकी चीख निकल गयी। बाथरूम के अंदर रितु का भाई और उसकी मंगेतर अर्धनग्न बेहोश एक दूसरे से लिपटे हुए ज़मीन पर पड़े हुए थे। दोनों को कपडे पहनाने के बाद तत्काल चिकित्सक के पास लेकर पहुंची, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। मृतक की बहन ने बताया की पिछले महीने की 30 तारीख को दोनों की सगाई हुई थी। दोनों ही देखने और सुनने में सक्षम नहीं थे, सगाई के कुछ दिनों बाद ही दोनों पति-पत्नी की तरह साथ में ही रहने लगे थे। सगाई के 10 दिन बाद ही युगल की दर्दनाक मौत से मोहल्ले में शोक व्याप्त है। किसी को भी यकीं ही नहीं हो रहा है, की जो घर कुछ दिनों पहले होने वाली शादी की खुशियों से गुलजार था, वहाँ मौत का सन्नाटा व्याप्त है।