उत्तरप्रदेश। लव-जिहाद को रोकने के लिए बनाये गए कानून लागू होने के बाद उत्तरप्रदेश में इसके तहत पहली गिरफ्तारी की गयी है। विगत 28 नवम्बर को आरोपी युवक के खिलाफ लड़की के पिता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। जिसके बाद से आरोपी घर से फरार हो गया था। मुखबिर से सुचना मिलने पर यूपी पुलिस ने देवरनिया रेलवे फाटक से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। युवक पर आरोप था की वह दूसरे समुदाय की लड़की को धर्म परिवर्तन (Love jihad case up) करने के लिए जबरन दवाब बना रहा था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Love jihad case up
पुलिस के अनुसार देवरनिया क्षेत्र के एक गाँव के निवासी ने थाने में एक मुस्लिम युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस को दिए गए शिकायत में पीड़िता के पिता ने बताया था, की पढ़ाई के लिए आते-जाते समय आरोपी युवक ने उसकी बेटी के साथ दोस्ती कर ली। आरोपी उवैश ने छात्रा को बहला-फुसलाकर धर्म परिवर्तन कराने के लिए राजी करने की कोशिश की। परन्तु जब छात्रा ने धर्म बदलने से इंकार कर दिया, तो उवैश छात्रा और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी देने लगा।
रास्ते में छात्रा के साथ कई बार छेड़खानी ओर गाली गलौज भी की। आरोपी युवक की हरकत से परेशान पीड़ित लड़की के पिता ने थाने में युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। जिसके बाद से ही आरोपी घर से फरार चल रहा था। पुलिस ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए आरोपी के खिलाफ उत्तर प्रदेश विधि विरुदध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम और धारा 504, 506 के तहत केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी थी।